Thursday, January 5, 2012

होकी का जादू

हमारा राष्ट्रीय खेल होकी धीरे धीरे आपनी पहचान खोता जा रहा हैं..इस खेल की शुरुआत १९ वीं शताब्दी में हुई थी....और होकी का पहला इंटर नेशनल होकी मैच इंग्लेंड और आयरलैंड के बीच1985 में खेला गया । हलाकि इस खेल को अंग्रेज इंडिया में लेकर आये थे...लेकिन इस खेल को अलग पहचान इंडियन ने दिलवाई उस ज़माने में ये खेल आर्मी मैनखेलते थे। होकी के जादूगरओलम्पिक मेज़र धयांचन ने तीन बार होकी को गोल्ड मेडल दिलवाया ।