Thursday, September 22, 2011

यूपीए सरकार पी चिदबरम पर मेहरबान हो गई है तभी तो ये पता चल जाने के बाद भी, की 2 जी स्पेक्ट्रम का, सस्ती दर में आवंटन कराने के पक्ष चिदंबरम थे, सरकार उन्हे बचाने पर अड़ी है... देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बात की सूचना बित्तमंत्रालय ने इस साल मार्च में एक नोट के जरिए दी थी। इस बात की खुलासा होने के बाद विपक्ष को एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका मिला है....हर बार की तरह विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को हवा देने लगी है...वाम दल जहां पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है वही बीजेपी गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की मंजूरी से पीएमओ को भेजे गए वित्त मंत्राल. के नोट के सार्वजनिक होने के बाद 2 जी आंच में अब गृह मंत्री पी चिदंबरम को भी तपाने लगी है...लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से उनके बचाव में मुस्तैद दिख रही है....कांग्रेस ने उनके खिलाफ किसी तरह की जांच को खारिज़ कर दिया है। सरकार का साफ कहना है कि हमे चिदंबरम पर पूरा भरोसा है।

No comments:

Post a Comment